Faridabad/Alive News : जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया जाता है। गत वर्ष भी रैडक्रास द्वारा उपायुक्त महोदय के दिशा निर्देशन में सैक्टर 14 स्थित में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया जिसमें 150 दिव्यांगजनों को उनकी जरुरतों के अनुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं लोन इत्यादी उपायुक्त एवं प्रधान अतुल दिवेद्वी के कर कमलों द्वारा वितरित किये गये थे।
इस अवसर पर इस दिवस का लाभ लेने आये धर्मेन्द्र सिहं निवासी 112 फ्रेंड्स कालोनी बल्लबगढ़ ने उपायुक्त महोदय को अपनी 2 वर्षीय दिव्यांग पुत्री जाह्नवी के लिये विशेष व्हील चेयर के अनुरोध किया जिसे आज दिनांक 12 जनवरी 2018 को उपायुक्त एवं प्रधान अतुल दिवेद्वी ने अपने करकमलों से अपने कार्यालय भेट दी ।
इस अवसर पर उपायुक्त अतुल दिवेद्वी ने कहा कि जो दिव्यांगजन किसी कारणवश विश्व दिव्यांगता दिवस पर नही आ पाये उनके लिये जिला रैडक्रास द्वारा पुनः एक शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे शेष रह गये दिव्यांगजनों को बुला कर उन्हे जरुरत अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किये जायेगे।
इस मौके पर रैडक्रास सचिव बी बी कथूरिया, रैडक्रास वाईस पैटरन बिरेन्द्र गौड एवं रैडक्रास के जितिन शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे।