January 24, 2025

महिलाओं पर भद्दे कमेंट करते 2 मनचलें काबू

Faridabad/Alive News: शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं के साथ साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को सबक सिखाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीत की टीम ने महिलाओ पर भद्दे कमेंट पास करने वाले 2 मनचलों को काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले अनुज कुमार और कृष का नाम का शामिल है। इन आरोपियों को सेंट्रल एरिया में स्थित टाउन पार्क और सेक्टर-31 के एरिया से काबू किया है। ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहते हैं। इसी प्रकार महिला थाना एनआईटी तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने पार्क और मार्कीट से 2 मनचलों को काबू किया।