January 23, 2025

हरियाणा में कोरोना से 2 की मौत, 24 घंटे में 243 नए केस

Haryana/Alive News: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। नूंह और पलवल जिले में संक्रमण से 1-1 मौत होने के मामले सामने आए हैं। जनवरी से अब तक कोरोना की नई लहर में राज्य में 25 मौत हो चुकी है। हालांकि 10 दिनों में संक्रमण की रफ्तार में 75 फीसदी तक की गिरावट आई है। 24 घंटे में सूबे में 6514 सैंपलों की जांच में 243 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

संक्रमण के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में राज्य को सेकेंड वॉर्निंग देकर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया गया है।राज्य में कोरोना नए केस मिलने के मामले में गुरुग्राम सबसे टॉप पर बना हुआ है। 24 घंटे में यहां 103 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर पंचकूला जिला बना हुआ है, यहां 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं अंबाला में 20, यमुनानगर में 14, फरीदाबाद-झज्जर में 12-12 कोरोना के नए केस मिले हैं। हिसार में 10, कुरुक्षेत्र में 9 और सिरसा-पानीपत में 7-7 नए केस मिले हैं। कैथल और महेंद्रगढ़ जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है।

सूबे में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। 24 घंटे के दौरान 426 एक्टिव केस कम हुए हैं। सोमवार को 3328 एक्टिव केस रिकॉर्ड किए गए थे, जो मंगलवार को घटकर 2902 पर पहुंच गए। हालांकि सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम जिले में हैं। यहां 1260 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं रोहतक में 275, फरीदाबाद में 264, पंचकूला में 177 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 667 रही। सबसे ज्यादा 218 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए।

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर को देखते हुए 98.73 प्रतिशत रिकवरी रेट रिकॉर्ड किया गया है। राहत की बात यह है कि राज्य में मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि संक्रमण में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल को लेकर लगाई गई सख्ती का गंभीरता से पालन करना चाहिए।