November 18, 2024

यमुना से रेती चोरी करने के मामले में 2 काबू, हाईवा, डम्पर लिये हिरासत में

Faridabad/Alive News: डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना तिगांव प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह की टीम ने अवैध खनन मामले में एक हाईवा सहित ड्राइवर-कंडक्टर काबू किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में बिजेंदर और सौरव का नाम शामिल है। आरोपी बिजेंदर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव भीमगढ़ का तथा आरोपी सौरभ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव मंडिया का रहने वाला है। आरोपियों को जसाना से शाहाबाद रोड पर दिन में करीब एक बजे ERV टीम सब इंस्पेक्टर रमेश चंद, चालक सिपाही भूपेंद्र तथा सहयोगी SPO वीर सिंह के द्वारा थाना तिगांव एरिया से काबू किया गया है। हाईवा को पुलिस टीम द्वारा थाना में लाया गया।

आरोपी के खिलाफ चोरी, कानून तोड़ने व रोड पर गफलत ड्राइविंग करने व माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हाईवे के मालिक की पुलिस टीम तलाश कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।