February 21, 2025

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 14 हजार 71 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 गिरफ्तार

साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सेंट्रल में एक व्यक्ति की शिकायत पर साइबर फ्रॉर्ड मामला दर्ज किया गया था।

मिली जानकारी के मुताबित सेक्टर 30 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 14 जनवरी को क्रेडिट कार्ड से 14,071 रुपए का फ्रॉड हुआ था। साइबर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हिमांशु कुमार निवासी गांव ढॉढर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश व विकास उर्फ अजीत निवासी महालक्ष्मी इनक्लेव करावल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पुलिस की पूछताछ में बताया कि इनमे आरोपी हिमांशु खाता प्रोवाइड है जिसने ब्लिंक किट के माध्यम से शॉपिंग की थी। आरोपी अजीत कलर का काम करता है। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड को लिया गया है

इस मामले में पहले ही दो महिला सहित 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, इनमें हरिओम, गिरीश कश्यप, अमित कुमार, रोशनी और बिंदिया का नाम शामिल है।