December 24, 2024

अवैध हथियार सहित 2 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित 2 आरोपियों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनो आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अमरजीत उर्फ कपिल और अर्जुन का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव शाहबाद बल्लभगढ़ के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी अमरजीत को बाईपास रोड खेड़ी पुल से काबू किया है तथा आरोपी अर्जुन को कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-11 के पास से काबू किया है। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से 2 देसी कट्टा बरामद किए गए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी अवैध हथियार को लोगों में भय बनाने के लिए रखते थे। आरोपी अर्जुन ने देसी कट्टे को 5500 रुपए में आरोपी अमरजीत से खरीदा था। आरोपी अमरजीत देसी कट्टों को राजस्थान में किसी व्यक्ति से 10000 रुपए में खरीद कर लाया था। पूछताछ में सामने आया की आरोपी अमरजीत पर पहले एक मामला लडाई झगडे का है। आरोपी बाउंसर की नौकरी करता था तथा आरोपी अर्जुन पर पहले थाना तिगांव में हत्या के प्रयास धाराओं में एक मामला दर्ज है। आरोपी अर्जुन को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया lतथा आरोपी अमरजीत को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।