January 26, 2025

वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियो को मोटरसाइकिल सहित किया क़ाबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अनजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में निखिल और रवि उर्फ हरसू का नाम शामिल है। दोनों आरोपी तिगांव के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनो आरोपियो को मोटरसाइकिल सहित थाना सराय ख्वाजा के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपियो से एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे के आदी है नशे की पूर्ती के लिए आरोपी छीना झपटी वारदात को अनजाम दिया है। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।