January 23, 2025

गौ तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: थाना धौज पुलिस टीम ने 2 आरोपियो को गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान टिकरी खेड़ा निकासी साकिर व धौज निवासी इरफान के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में साकिर और इरफान का नाम शामिल है। आरोपी इरफान गांव टीकरी खेडा का तथा आरोपी साकिर गांव धौज का रहने वाला है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियो को थाना धौज के एरिया से गिरफ्तार किया है।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 15 सितम्बर 2022 को मोटरसाइकिल पर गौ मांस को मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे थे। जो पुलिस के नाके को देख मोटरसाइकिल व गौ मांस को छोड कर मौके से फरार हो गए थे। दोनों आरोपियो ने हाईकोर्ट से मामले में जमानत लेकर मामले में शामिल तफ्तीश हुऐ। जिनको पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग छुरा बरामद किया है।

आरोपी साकिर अब एक दुकान पर पंचर लगाने का काम तथा आरोपी इरफान ट्रक पर कंडक्टर का काम करता है। दोनों आरोपियो के साथ उचित कानूनी कार्रवाई की है।