April 7, 2025

गांव खेड़ीकला में युवक की हत्या करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस थाना BPTP की टीम ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने युवक की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 अप्रैल को संजय वासी गांव खेड़ी कलां ने पुलिस थाना BPTP में दी अपनी शिकायत मे बताया कि उसके भाई कर्णपाल की राकेश व नवीन वासियान खेड़ी कलां ने पीट- पीटकर हत्या कर दी व उसके भाई की लाश को प्लास्टिक के बोरे में डालकर गांव में ही झाड़ियों में फेक दिया। जिस पर थाना BPTP में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।आरोपी दीपक व नवीन वासियां गांव खेड़ी कलां फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में सामने आया कि 4 अप्रैल को आरोपी दीपक के चाचा की लड़की के साथ कर्णपाल ने बतमीजी की थी, इसी बात की रंजिश रखते हुए दीपक ने अपने मौसी के लड़के नवीन के साथ मिलकर कर्णपाल की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और लाश को खुर्द- बुर्द करने की नियत से एक प्लास्टिक के बोरे मे डालकर लाश को खेड़ी नचोली रोड पर गढ्ढ़ों में डाल दिया।

आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।