Faridabad/Alive News : साइबर थाना सैंट्रल की पुलिस ने टेलिग्राम टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों काे नोएडा निवासी गांव सेठन जिला अजमेर व मुकुल निवासी फुल्लेैरा, जयपुर को फुल्लेैरा से गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया। कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-31, फरीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आई, जिसपर ठगों ने उसे टेलिग्राम पर टास्क पूरा कर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बताया गया। जिस पर शिकायतकर्ता को टेलिग्राम के जरिये टास्क दिये गये, जिनको पूरा करने के एवेज में 4500रू उसके खाता में भेजे गये। इस तरह वह लालच में आ गया और टास्क के लिए उसने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के खातों में 5,23,000रू में भेज, जिसके बदले ठगों द्वारा काई पैसा नही दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोएडा से अक्षय निवासी गांव सेठन जिला अजमेर व मुकुल निवासी फुल्लेैरा, जयपुर को फुल्लेैरा से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले साथ में पढाई करते थे। मुकुल खाताधारक है जिसने अपना खाता अक्षय को दिया था, वही अक्षय ने खाता को आगे ठगों को दिया था। आरोपी अक्षय नोएडा में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता था आरोपीयों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।