March 26, 2025

व्यक्ति काे टास्क देकर 34 लाख 47 हजार की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

व्यक्ति काे टास्क देकर 34 लाख 47 हजार की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना सेन्ट्रल पुलिस ने टास्क देकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक दूसरे को पिछले 2 साल से जानते है और दोस्त है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत से 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हैबिटेट रेजिडेंसी सेक्टर-78 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में साइबर थाना सेन्ट्रल पुलिस को बताया कि उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया। व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले अपने आप को गिओटस कंपनी की एचआर बताया। जिसके बाद उसने एक लिंक भेज रेटिंग का काम करके और इन्वेस्टमेंट करके अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया। इसके बाद ठगों ने टेलीग्राम का लिंक भेज टेलीग्राम ग्रुप में जोड दिया। जिसमें उसे डाटा टास्क दिया और 15 हजार टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 28200 रूपये का लाभ दिखाया, जिसके बाद 88200 रूपये टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 1, 59,100 का लाभ बताया। जब शिकायतकर्ता ने अपने लाभ के पैसे निकालना चाहे तो पैसे नही निकल पाया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने ठगों से संम्पर्क किया तो उन्होने इन्कम टैक्स, जीएसटी इत्यादि का डर दिखाया और पैसे इन्वेस्ट करने को कहा। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर 34 लाख 47 हजार रूपये ठगों के खाते में भेजें। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई। जिस पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। आरोपी यश व चिरांश दोनों श्री गंगानगर राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दोनों आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी चिरांश खाताधारक है तथा राजमिस्त्री का काम करता है। उसने अपना खाता आगे यश को दिया था, उसके खाता में ठगी के 5 लाख 90 हजार रूपये आये थे। आरोपी यश ने चिरांश का खाता ठगों को दिया था, जो खाता में आये पैसे को निकलवा कर ठगों को देता था।