December 19, 2024

गौ तस्करी मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों काबू

Faridabad/Alive News : गौ तस्करी मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नजाकत और राकेश उर्फ भोंदू का नाम शामिल है। आरोपी नजाकत नहूं जिले के गांव नागल मुबारिकपुर का तथा आरोपी राकेश नहूं जिले के गांव फिरोजपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी नजाकत को थाना धौज के गौ तस्करी के मामले में नहूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी नजाकत को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गौ तस्करी मामले में आरोपी राकेश को फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो थाना धौज के एरिया में लगे नाके पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे। मौके पर आरोपी शाबिर और आमीन को तथा आरोपी युशिफ को गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना धौज के मामले में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना मुजेसर के मामले में आरोपी नजाकत और राकेश को गिरफ्तार किया गया है। दोनो मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।