Faridabad/Alive News : फरीदाबाद में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला की ओर से पुलिस विभाग के पुरुष सिपाही पदों की परीक्षा के लिए 90 परीक्षा केंद्रों पर 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पुरुष सिपाही पदों की परीक्षा का आयोजन सात व आठ अगस्त को ली जाएगी। इसे देखते हुए जिलाधीश जितेंद्र यादव ने जिले में परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिलाधीश ने बताया कि सिपाही पद की भर्ती के लिए 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें दोनों दिन सुबह व शाम परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ये ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे।
बता दें, कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए जिन तहसीलदारों की नियुक्ति हुई है। उनके नाम इस प्रकार है- निशा साहरण, नायब तहसीलदार कन्हैयालाल, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग हितेष कुमार, सब डिवीजनल अभियंता कृषि विपणन बोर्ड प्रदीप कुमार, सब डिवीजनल अभियंता सिंचाई विभाग देवेंद्र, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर प्रदीप सिंधु, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी मनोज सैनी, सब डिवीजनल अभियंता रामप्रकाश सहरावत, एचएसवीपी कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, एचएसवीपी कार्यकारी अभियंता जगदीश सरोत, सहायक निदेशक औद्योगिक एवं सुरक्षा विभाग नवीन हुड्डा, सबडिविजन अभियंता हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड भूमित, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी अश्वनी गौड़, कार्यकारी अभियंता एमसीएफ जीपी बधवा, सब डिवीजनल एचएसवीपी जितेंद्र कुमार, सब डिवीजनल अभियंता एचएसवीपी राजेंद्र कुमार, कार्यकारी अभियंता कृषि विपणन बोर्ड रमेश देशवाल तथा सहायक निदेशक उद्योग एवं सुरक्षा के विला कृष्ण शामिल है।