January 23, 2025

गांव, वार्ड, ब्लॉक और सब डिवीजन स्तर पर किया गया 186 टीमों का गठन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने गांव, वार्ड, ब्लॉक, सबडिवीजन व शहर स्तर पर टीमें गठित की गई हैं, ताकि आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करके उन्हें नशे के चंगुल से बाहर निकालकर शहर को नशा मुक्त बनाया जा सकें।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि राज्य को नशा मुक्त कराने के लिए जारी किए गए आदेशानुसार पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद के 127 गांव व 45 वार्ड के लिए 172 टीमें गठित की है। जिसमे प्रत्येक टीम में बीट इंचार्ज के नेतृत्व में ग्राम सचिव, आशा वर्कर, पटवारी व स्कूल के प्रिंसिपल सहित 5 सरकारी अधिकारी तथा सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, रिटायर्ड आर्मी या पुलिस ऑफिसर व एक महिला सहित पांच व्यक्ति सामाजिक तौर पर चुने जाएंगे, जिनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड न हो। बीट इंचार्ज इस टीम के मुखिया होंगे जो बाकी अन्य टीम मेंबर के साथ समन्वय स्थापित करके नशा तस्करी पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा क्लस्टर लेवल पर 50 मेंबर्स की 10 टीमें गठित की गई है।

जिसमें थाना प्रभारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मेडिकल ऑफिसर सामाजिक शिक्षा व पंचायत ऑफिसर तथा क्लस्टर रिसोर्स सेंटर शामिल होंगे। उसके पश्चात फरीदाबाद के तीन सबडिवीजन में 3 टीमें गठित की गई हैं। जिसमें 15 मेंबर शामिल है जिसमें एसडीएम, डीएसपी, इंस्पेक्टर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सीनियर मेडिकल ऑफिसर शामिल होंगे। इन सब के ऊपर जिला लेवल की टीम गठित की गई है जिसमें 9 मेंबर शामिल है। जिसमें उपायुक्त के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट एसपी, डीएसपी, सीएमओ, ड्रग कंट्रोलर, चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट, डिस्टिक एजुकेशन ऑफिसर, डीए तथा सोशल वेलफेयर ऑफिसर शामिल होंगे। गठित की गई सभी स्तर की टीमें उपायुक्त या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कार्य करेंगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा गांव या वार्ड लेवल पर गठित की गई टीमों का उद्देश्य उनके एरिया में नशे के चंगुल में फंसे व्यक्तियों की पहचान करके सामाजिक सहायता से उनको नशे से छुटकारा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना तथा उनकी सारी जानकारी प्रयास मोबाइल ऐप पर अपलोड करना है। इसके अलावा एरिया में नशा सप्लाई करने वाले नशा तस्करों की जानकारी एकत्रित करके इसे क्लस्टर टीम को भेजना और इसकी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करके अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।