January 19, 2025

मानव सुपर 21 की चयन परीक्षा में शामिल हुये 18 विद्यार्थी

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति द्वारा “मानव सुपर 21” मिशन के तहत संचालित “नीट व आईआईटी कोचिंग” की चयन परीक्षा में दसवीं के 18 टॉपर विद्यार्थियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर शुरू के 11 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है रविवार से इनकी कोचिंग शुरु कर दी जाएगी। कैलाश शर्मा ने कहा है कि समिति जरूरतमंद परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को मानव भवन सेक्टर 10 में चैरिटी के तौर पर नीट व आईआईटी की कोचिंग” करा रही है। मानव सुपर 21 में कोचिंग करने के बाद अब तक 10 से ज्यादा विद्यार्थियों का नीट,आईआईटी,एनडीए की उच्च शिक्षा में चयन हो चुका है