Faridabad/Alive News: साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आरोपी भोले लोगों को फंसाकर ठग लेते हैं। साइबर ठगों ने मलेशिया से ग्लब्स सप्लाई का झांसा देकर एक फर्म मालिक से 18 लाख रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, सेक्टर-21सी निवासी पीके अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी कपड़ों और ग्लब्स आदि का खरीद-फरोख्त का काम है। जून 2020 में उनकी इलबेयी ई बिगिसेवन नाम के व्यक्ति से आनलाइन चैटिग हुई थी। उसने खुद को ग्लब्स बनाने वाली मलेशिया की एक कंपनी का एजेंट बताया। पीके अग्रवाल ने उसकी बताई कंपनी की जानकारी जुटाई तो कंपनी ठीक लगी।
इसके बाद उनकी कंपनी के मालिक से भी आनलाइन बातचीत हुई। पीके अग्रवाल ने कंपनी मालिक को बड़ी संख्या में ग्लब्स सप्लाई का आर्डर दे दिया। तय हुआ कि 50 फीसद रकम एडवांस में जमा करानी होगी, बाकी रकम ग्लब्स सप्लाई होने के बाद देना तय हुआ। इलबेयी बिगिसेवन ने कहा कि कंपनी की दो फर्म भारत में काम करती हैं।
पीके अग्रवाल ने चार बार में इन फर्म के खातों में 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। मलेशियाई कंपनी का एजेंट इसके बाद और रुपयों की मांग करने लगा। पीके अग्रवाल ने बाकी रुपये आर्डर पूरा करने पर देने की बात कही। इसके बाद उन्होंने जल्द माल भिजवाने का वादा किया।
मार्च 2021 तक भी जब माल सप्लाई नहीं हुआ तो पीके अग्रवाल ने मलेशियाई कंपनी के एजेंट से फिर संपर्क किया। इस बार उसने कस्टम ड्यूटी के नाम पर 38 सौ डालर का भुगतान करने के लिए कहा। इसके बाद पीके अग्रवाल को ठगी का अहसास हो गया। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।