January 23, 2025

हनीट्रेप में फंसाकर कारोबारी से ऐंठ लिए 18 लाख, महिला ने बनाई अश्‍लील वीडियो

Chandigarh/Alive News: सोनीपत की एक महिला पर पानीपत में रह रहे पंजाब के 55 वर्षीय व्यवसायी को हन्नी ट्रैप में फंसाने का आरोप है। जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बना ली। ब्लैकमेल कर व्यवसायी से 18 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपित महिला के साथ कथित महिला व पुरुष पुलिसकर्मी व अन्य कई महिलाएं भी मिली हुई हैं। इससे तंग पीड़ित व्यवसायी ने आत्महत्या करने की सोचा तो उसके गाड़ी के ड्राइवर ने हौसला बढ़ाया।

मिली जानकारी के अऩुसार थाना शहर पुलिस ने सोमवार को दोपहर बाद ड्यूटी नगर निगम के एक्सईएन व मजिस्ट्रेट राजेश कौशिक की निगरानी में कोर्ट कांप्लेक्स के पास शिवपुरी के सामने पुलिस ने आरोपित महिला को पीड़ित से तीन लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित से तीन लाख रुपये की बरामदगी कर ली है। आरोपित महिला छह लाख रुपये की मांग कर रही थी।

हन्नी ट्रैप में फंसाकर व्यापारियों से लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह का जाल सोनीपत, पानीपत और कुरुक्षेत्र में फैला है। पंजाब के जिला संगरूर के खनौरी गांव के शादीशुदा सुभाष ने थाना शहर पुलिस को शिकायत दी कि वह पंजाब और हरियाणा में खाली बोरी खरीदने व बेचने का व्यवसाय करता है। पानीपत की एकता विहार कालोनी में रहता है। पानीपत में भी उसका कारोबार है। यहां पर अकेला रहता है।

उसकी कुरुक्षेत्र की एक महिला से मित्रता है। उसी महिला ने पानीपत के काबड़ी की बहू मिस्टी (बताया गया कथित फर्जी नाम), हाल पता सोनीपत को उसका मोबाइल नंबर दे दिया। अगस्त 2012 में मिस्टी नामक महिला ने उसे काल किया और लीव इन रिलेशनशिप में रहने की बात बोली। महिला ने उसे पानीपत के एक होटल में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने पर महिला ने उसकी फर्जी तरीके से कई वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगी। आरोपित महिला की वाट्सएप चेटिंग व रिकार्डिंग भी उसके पास है।

मिली जानकारी के अनुसार फरवरी 2021 में उसके पास एक व्यक्ति ने काल कर कहा कि सोनीपत थाने से बोल रहा हूं। मिस्टी ने आपके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दे रखी है। जेल जाने से बचना है तो जितने रुपये मिस्टी मांगती है, उतने दे देना। उससे 15 लाख रुपये मांगे। महिला ने पानीपत कोर्ट से 100 रुपये का स्टांप खरीदा और दस लाख रुपये ले लिए।

दो लाख रुपये में समझौता होने का इकरारनामा कर लिया और भविष्य में कोर्ट में और पुलिस केस नहीं करेगी, का वादा किया। न ही ब्लैकमेल करेगी। इसके बाद आरोपित महिला की और रुपयों की भूख बढ़ गई। आरोपित महिला ने गर्भवती होने की बात कही और बच्चे के पोषण के लिए 6.65 लाख रुपये वकील सुभाष के सामने उससे ले लिए। हलफिया बयान में दो लाख रुपये में समझौता की बात लिखवाई।