January 27, 2025

देश में शनिवार को कोरोना के आए 17,092 नये मामले, 29 मरीजों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 17,092 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 29 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही। जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 813 नये मामले दर्ज किये गये हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी में संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,35,687 जबकि मृतकों की तादाद 26,264 हो गयी है। विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 15,339 नमूनों की जांच की गयी।