December 28, 2024

17 वर्षीय लापता नाबालिग लड़की को पुणे महाराष्ट्र से किया बरामद

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने एक नाबालिग लड़की को तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया है। मामला डबुआ थाना एरिया का है। वहीं नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाना डबुआ में शिकायत दी थी कि उनकी 17 वर्षीय लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजन लड़की को हर जगह तलाश चुके हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

थाना डबुआ पुलिस टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज किया। मामले को देख रही क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से एवं तकनीकी का प्रयोग करते हुए नाबालिक लड़की को महाराष्ट्र के पुणे के गांव तलावडे में होना पाया गया।

कैट की टीम ने तुरंत प्रभाव से टीम गठित कर महाराष्ट्र के पुणे के लिए रवाना की। पुणे के तलावडे गांव में पहुंच कर पुलिस ने लड़की को वहां से सकुशल बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लड़की को पुलिस टीम ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।