Faridabad/Alive News: थाना आदर्श नगर प्रभारी की टीम ने उत्तर प्रदेश के दादरी से गुम हुई 17 वर्षीय नाबालिग लडकी को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। लडकी की सूचना पर थाना दादरी उत्तर प्रदेश से महिला उप निरीक्षक स्वेता की टीम के आगामी कार्रवाई के लिए सकुशल हवाले कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की पुलिस टीम रात्रि गस्त पर थी। पुलिस टीम को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचन से लडकी को लावारिस अवस्था में घूमते हुए बरामद कर लडकी से पूछताछ की जिसने अपना नाम पता बताया।
लडकी अपने घर से बिना बताए घर से निकल आई थी। लडकी सम्बंध में संबधित थाना से सम्पर्क किया गया तो वहां से पता चला की लडकी के गुम होने का मामला 9 अप्रैल को थाना दादरी में दर्ज है। लडकी की सूचना पर थाना दादरी उत्तर प्रदेश से महिला उप निरीक्षक स्वेता की टीम के आगामी कार्रवाई के लिए सकुशल हवाले कर दिया है।