January 20, 2025

17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

Palwal/Alive News : थाना कैंप प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी असावटा मोड़ पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में आरोपी की पहचान शैंकी निवासी पेमाखेड़ा पुन्हाना के रूप में हुई है। आरोपी अप्रैल महीने में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिस संबंध में लड़की के पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी का साथ देने वाले उसके साथी आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है।