January 8, 2025

कैंप लगाकर बनाए जा रहे हैं आर्थिक रूप से कमजोर व निराश्रित बच्चों के दस्तावेज

Faridabad/Alive News: जिला प्रशासन द्वारा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में 16वां कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गरीब बच्चों को जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष के बीच है, उनको लाभ सरकार की मुख्यधारा में शामिल करना है। कैम्प में स्ट्रीट बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र हेल्थ चेकअप, आधार कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट, ड्रॉपआउट बच्चों के दाखिले, फैमिली आई डी मौके पर बनाये गए व बनाने के प्रयास किये गए।

कैम्प का मुख्य उद्देश्य
एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि गरीब बच्चों के जरूरी कागजात कैसे जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, दिव्यांगजन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड मौके पर ही बनाकर उन्हें उपलब्ध कराना रहा है। कैम्पों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया । जहाँ इन बच्चों का नि:शुल्क जांच व उपचार किया गया।उन्होंने आगे बताया कि इन कैम्पों में गरीब परिवारों और दिव्यांगजन बच्चों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी।

एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लिया गया था। ऐसे बच्चों के क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह बच्चे शिक्षा से वंचित न हो इसलिए इन बच्चो को चिन्हित कर नजडीकी सरकारी स्कूलों में इनका दाखिला भी कराया गया तथा प्रशासन द्वारा बाल श्रम की भी जांच की गयी। बाल श्रम की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की गयी।

ये विभाग रहे कैम्प में मौजूद
कैम्प में सम्बन्धित सभी विभागों में डीपीओ आईसीडीएस, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम फरीदाबाद, श्रम विभाग, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र विभाग ने अपने दायित्वों का पालन किया गया।

यहाँ लगाए जाएंगे विशेष कैम्प
एडीसी आनन्द शर्मा ने बताया कि 04 अक्तूबर को कपङा कालोनी के सरकारी स्कूल में, 06 अक्तूबर को हरिकेश/ धीरज नगर सिद्धि विनायक कान्वेंट स्कूल,09 अक्तूबर को राजकीय प्राइमरी स्कूल राजीव नगर,10 अक्तूबर को एकता नगर नजदीक बुढिया नाला राजकीय प्राइमरी स्कूल में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि आज मंगलवार को आयोजित मेले में “एक पहल ” कार्यक्रम एसएल खत्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं गरिमा तोमर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के साथ कोर्डिनेशन से कैम्प में बाल कल्याण समिति चैयरमेन श्रीपाल कहराना, महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता दहिया व हैल्थ से डॉ सुधीर, डॉ नीरज, एम सी एफ से सतीश कुमार और मालती एडीसी कार्यालय से रविकांत और योगेश ने अपना योगदान दिया।

कैम्प में ये विभाग रहे भागीदार
कैम्प में निर्धारित सभी विभागों में डीपीओ आईसीडीएस, जिला बाल कल्याण परिषद , पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम फरीदाबाद, श्रम विभाग, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र विभाग ने अपने दायित्वों का पालन किया। आज 65 बच्चों को लाभ पहुँचाया गया।