January 23, 2025

बिजली विभाग में एक सप्ताह में आई 16997 शिकायतें, पढ़िए

Faridabad/Alive News: इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को बुरा हाल किया हुआ है। वही, दूसरी ओर बिजली के कट के कारण लोगों का लोगो का जीना मोहाल हो रहा है। बिजली विभाग को हर रोज करीब 2000 शिकायते आ रही है और एक सप्ताह में करीब 16997 शिकायते आई हैं। अकेले बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 66केवी के चार सब स्टेशन लगाए गए हैं, इसके बाद भी लोगों को बिजली कट की मार झेलनी पड़ रही है।

बिजली कट की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। लोग आए दिन बिजली की समस्या को लेकर शिकायत केंद्र पर शिकायत कर रहे हैं।

गर्मी बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों में हुई वृद्धि
तारीख = शिकायते

1 जून= 2771
2 जून= 2006
3 जून= 2055
4 जून= 1806
5 जून= 2102
6 जून= 2213
7 जून= 1638
8 जून= 1324
9 जून= 1082