January 21, 2025

जिला स्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता में 16 टीमों ने लिया हिस्सा

Faridabad/Alive News : हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु प्रति वर्ष की भांति पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. एम के गुप्ता तथा डीन फैकल्टी साइंस अरुण लेखा की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें क्विज मास्टर की भूमिका फिजिक्स डिपार्टमेंट से डॉ पारुल जैन ने बखूबी रूप से निभाई।

इस क्विज के लिए फरीदाबाद के आठ विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमें से लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 8 टॉप टीम फाइनल क्विज के लिए चुनी गई। इस क्विज को कुल 4 विभिन्न राउंड के साथ तैयार किया गया था। जिसमें प्रश्नोत्तर राउंड, एक्टिविटी राउंड, विजुअल तथा रैपिड फायर राउंड प्रमुख रूप से सम्मिलित थे। इस जिला स्तरीय क्विज के अंतिम परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की टीम का रहा, जबकि के एल मेहता महाविद्यालय द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर DAV सैंटनरी कॉलेज चतुर्थ स्थान पर और पांचवे स्थान पर भी राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की टीम रही।

प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य डॉ. एमके गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए पूरे साइंस फैकल्टी को बधाई दी तथा बच्चों को स्टेट लेवल क्विज प्रतियोगिता के लिए और अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में विज्ञान संकाय के विभिन्न प्रोफेसर तरुण अरोड़ा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ विवेक आनंद,श्री सुरेश कुमार, प्रियंका, कुलदीप, अंकित कौशिक, विशाल, निशा तेवतिया, नीतू, अमित अरोड़ा, संध्या मंगला, जन्नत खत्री, डॉ. देवेंद्र व कंप्यूटर विभाग से अनु खन्ना शामिल रहे।