January 23, 2025

राजकीय महाविद्यालय के 16 विद्यार्थियों का नैशनल एडवेंचर कैम्प में हुआ चयन

Faridabad/Alive News : राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों का एक समूह नैशनल एडवेंचर कैम्प भेजा गया है। यह कैम्प भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में 7 जून से 13 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में महाविद्यालय से 16 छात्र-छात्राओं का चयन NSS, NCC, Cultural, Science, Evening College के विभागों से किया गया है। जिनकी संस्तुति डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. विवेकानन्द, डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ. भूपेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. गिरिराज, मोना मदन और डॉ. दुर्गेश आदि ने की।

महाविद्यालय से पुरुष वर्ग से NSS यूनिट के प्रभारी डॉ. दुर्गेश शर्मा और महिला वर्ग से डॉ. पारुल जैन को प्रभारी बनाया गया है। जिनके मार्गदर्शन में समस्त छात्र व छात्राएं नैशनल कैम्प में हिस्सा लेंगे।