November 17, 2024

तीसरे अंत्योदय मेले के लिए 1500 गरीब परिवारों की हुई पहचान

Faridabad/Alive News : अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के तीसरे चरण के लिए जिला में 1500 अंत्योदय गरीब परिवारों की पहचान कर ली गई है।

एडीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का तीसरा चरण आज 10 जून से शुरू होगा। इन मेलों के लिए अलग-अलग बल्लभगढ़ में 300 गरीब परिवारों के लोगों को, फरीदाबाद में 300 गरीब परिवारों के लोगों को, तिगावं में 300 गरीब परिवारों के लोगों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आमंत्रित किया गया है। जिनको मेलों के माध्यम से जानकारी देकर स्वरोजगार के प्रति जागरूक करके रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी ने मेलों के आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों का आयोजन 10 जून से बल्लभगढ़ ब्लॉक से शुरू किया जाएगा। इसके नोडल अधिकारी बीडीपीओ मेजर प्रदीप कुमार को लगाया गया है। अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 300 पात्र लाभार्थियों को सरकार की किसी योजना के साथ जोड़कर उनकी आय बढ़ाने की कोशिश होगी।