Faridabad/Alive News: सूरजकुंड से ट्रैक्टर चोरी के मुकदमे के क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला करने के मामले में 15 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया की क्राइम ब्रांच की टीम कल सूरजकुंड से ट्रैक्टर चोरी के एक मुकदमे में मेवात के गोकुलपुर गांव आरोपी को पकड़ने गई थी। ट्रैक्टर चोरी के मुकदमे में पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार किया था जिसमें बताया कि उसने चोरी का ट्रैक्टर में मेवात के रहने वाले अज्जरूद्दीन को बेच दिया था।
सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम अजहरुद्दीन की तलाश में मेवात के गोकुलपुर गांव पहुंची थी जहां पर आरोपी ने अपने साथियों को बुला कर हमला कर दिया था, आरोपियों जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं थी । ने मिलकर टीम पर हमला कर दिया। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है।
आरोपियों के खिलाफ मेवात के पुन्हाना थाने में सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, हत्या का प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अवैध हथियार अधिनियम, जान से मारने की धमकी इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।