February 24, 2025

आमजन के खोए हुए 15 मोबाईल पुलिस ने किये बरामद

Palwal/Alive News : साईबर सैल टीम ने माह अगस्त 2021 में लाखों रूप्यें की कीमत के 15 मोबाईल को ट्रेस करते समय बरामद किए गए है। जिन्हें जिला पुलिस कार्यालय की शाखा साइबर सेल में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंपा गया है। बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के थे। जिनकी कीमत 2,49,495 रुपये है। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाईल मालिकों के चेहेरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होने पुलिस द्वारा उनके खोये हुए मोबाईल बरामद कर उन्हें वापस सौंपने पर पलवल पुलिस का आभार व्यक्त किया।