December 31, 2024

सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में 15 लाख देशी व विदेशी पर्यटकों ने की शिरकत

Faridabad/Alive News: 36 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में 14 वें दिन गुरूवार को लगभग डेढ लाख से अधिक पर्यटकों ने शिरकत की। वहीं 03 फरवरी से शुरू हुए इस मेले में अब तक लगभग 15 लाख से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। आज वीरवार को भी मेला परिसर में सुबह से ही बच्चे, बूढ़े और जवान पुरूष व महिला पर्यटकों की बङी-बङी टोलियां पहुंचनी शुरू हो गई थी। पूरा दिन मेला परिसर के हर कोने में भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखी गई।

ज्यों-ज्यों 36 वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, त्यों त्यों पर्यटकों की भागीदारी भी बढ़ती जा रही है। मेला में आए पर्यटक शिल्प मेले का भरपूर आनंद उठाते हुए दिन भर मस्ती के साथ हस्तशिल्प की खरीदारी कर रहे हैं। पर्यटकों ने एक तरफ जहां शिल्पकारो एवं मूर्तिकारों की कृतियों की खरीदारी में गहरी दिलचस्पी दिखाई, वहीं दूसरी ओर बङ़ी चौपाल तथा छोटी चौपाल सहित अन्य सैक्टरो में बनाए गए सास्कृतिक मंचों पर विदेशी व देशी कलाकारों के संगीत और नृत्य का झूमते हुए आनंद लेते दिखाई दिए।