December 25, 2024

साइबर अपराध के 15 मुकदमों दर्ज, 32 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों जोन की साइबर थाना प्रभारीयो की टीमो के द्वारा कार्रवाई करते हुए 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14,46,000 रुपए बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में आशीष, बजरंग उर्फ बिज्जू, नितिन, नितीन कुमार, राजेन्द्र, मेहेन्द्रा सोनी, परमजीत, कुलवंत सिंह, बिट्टू, लोकेश कुमार, उमेश कुमार,चुक्वुएमेका इमैनुएल, स्वदेश, नीरज कुमार, अमरीश चौधरी,कमले जसवाल, माहिर, परमजीत चौधरी, अमरनाथ राय, सौरव, अकिंत कुमार उर्फ अक्कु, राहुल, कुलदीप कुमार, सूजल, कपिल देव, गुलाब सिंह, छत्रसिंह, कुलदीप कुमार, नितिन सैनी और पूजा का नाम शामिल है। जिन्हें हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, यूपी, इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।