Faridabad/Alive News: थाना ओल्ड प्रबंधक की टीम ने 18 अप्रैल को घर से लापता हुए 14 वर्षीय नाबालिग लडके को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग लडके को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सूचना दी। CWC के समाने ब्यान कराकर बच्चे को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिजनों के हवाले किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिंग लडका बिना बताए अपने घर से निकल गया था जिसकी सूचना लडके के परिजनों ने थाना ओल्ड में दी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लडके की तलाश शुरु कर दी।
थाना प्रबंधक ओल्ड ने एएसआई प्रवीन को नियुक्त किया। पुलिस टीम को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से नाबालिग लडके के संबंध में नई दिल्ली की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग लडके को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सूचना दी।
लडके से परिजनों के सामने पूछताछ की गई। CWC के समाने ब्यान कराकर बच्चे को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिजनों के हवाले किया गया है।