Faridabad/ Alive News: विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित चौथा फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल अपने आखि़री नाटक 12 एंग्री मैन के साथ समाप्त हुआ। पांच दिवसीय थियेटर फेस्टिवल के अंतिम दिन ड्रामाटर्जी संस्था के कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से एक बच्चे को बेगुनाह बताते हुए लोगों को झकझोर दिया। यह नाटक किसी भी देश की न्याय प्रणाली पर कटाक्ष करता है। इस नाटक को एक ऐसे कमरे में सेट किया गया, जिसमें 12 जुरी मेम्बर इकट्ठा होते हैं और एक बच्चे पर अपने पिता की हत्या के जुर्म पर बात करते हुए उसे शुरूआत में दोषी बताते हैं। यह सभी 12 लोग एक दूसरे के लिए अजनबी होते हैं और इन्हीं सब के निर्णय पर 19 साल के उस लड़के का भाग्य टिका होता है जिसे सभी दोषी मानते हैं। सभी जूरी मेम्बर्स को एकमत से यह फ़ैसला देना है कि लड़का कसूरवार है या बेकसूर।
ऐसे में तनावपूर्ण माहौल के बीच शुरू हुआ नाटक युवक की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उसे दोषी ठहराता है लेकिन तभी एक मेम्बर इसी फ़ैसले पर असंतोष जताता है। इसके बाद सभी गवाहों, तथ्यों और सबूतों की कड़ियों को सुलाझाया जाता है तो धीरे-धीरे जूरी के सदस्य अपना निर्णय बदलने लगते हैं। नाटक के अंत में सभी इस बात पर सहमत होते हैं कि लड़का निर्दोष है। इसी के साथ शुरूआती कुछ मिनट जब नाटक अपनी लय पकड़ने में समय लेता है तो अंत होते-होते दर्शक भी सभी अभिनेताओं की ताल में मिल जाते हैं।
रेज़ीनाल्ड रोज़ द्वारा लिखित और रंजीत कपूर द्वारा अनुवादित इस नाटक का निर्देशन सुनील चौहान ने किया, जिसमें सभी अभिनेताओं ने बढ़िया अभिनय किया। इसी नाटक के मंचन के साथ चौथे फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का समापन हुआ।
इस महोत्सव के संयोजक डाॅ. अंकुश शर्मा ने बताया कि फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस नाटक और रंगमंच से जुड़ी गतिविधियों को जारी रखेगा। वहीं, फेस्टिवल के निदेशक दीपक पुष्पदीप ने कहा कि हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा रंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस फेस्टिवल के सहयोगी रहे अदाकार नाट्य अकादमी के निदेशक सुभाष चन्द्रा और मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने समारोह की सफलता पर सभी का धन्यवाद किया।