December 25, 2024

मानव रचना डेंटल कॉलेज में मनाया 11वां ओरिएंटेशन-डे प्रोग्राम

Faridabad/Alive News : मानव रचना डेंटल कॉलेज के द्वारा बुधवार को नए स्टूडेंट्स के लिए 11वें ओरिएंटेशन-डे प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बीडीएस के 2016-17 सैशन के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नए स्टूडेंट्स को स्वागत किया गया और भविष्य में सही मार्गदर्शन की कामना की गई।

1

ओरिएंटेशन में नए स्टूडेंट्स का स्वागत करने व सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बतौर मुख्यातिथि पीटी. बी.डी.शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज रोहतक के वाईस चांसलर डॉ.ओ.पी.कालरा पहुंचे। इनके साथ डॉ.पी.एन.अवस्थी, डॉ.एम.एम.कथूरिया, डॉ.संजय श्रीवास्तव, डॉ.एन.सी.वाधवा, प्रिंसिपल डॉ.अरुणदीप सिंह, डॉ.असीम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

2

इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ.ओ.पी.कालरा ने कहा कि ओरिएंटेशन डे स्टूडेंट्स की जिंदगी के लिए काफी अहम होता है। सही संस्थान का चयन कर स्टूडेंट्स सही राह तलाश सकते है। ओरिएंटेशन-डे के कार्यक्रम में नीट में बेहतर नंबरों से पास हुए 5 स्टूडेंट्स को वाइट कोट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर नए स्टूडेंट्स ने अऩुशासन में रहकर अपने प्रैफेशन के प्रति पूरे ईमानदार रहने का प्रण लिया।