December 25, 2024

जींद में आंधी से गिरे 112 खंभे, शहर की बिजली हुई बाधित

Jind/Alive News: एक माह से पड़ रही भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों को वीरवार सुबह आई हल्की बारिश ने काफी राहत दिलाई। मगर बुधवार रात को आई आंधी की वजह से जींद में 112 खंभे और 10 ट्रांसफार्मर गिर गए। इससे गांव के अलावा शहर की बिजली बाधित हो गई। बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को परेशानी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वीरवार को हुई बूंदाबांदी की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। वीरवार सुबह जींद, सफीदों और अलेवा में 1-1 एमएम बारिश दर्ज की गई तो नरवाना, उचाना और पिल्लूखेड़ा में बूंदाबांदी हुई। वीरवार को अधिकतम तापमान 41.1 तथा न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम में आर्द्रता 37 प्रतिशत तथा हवा की गति 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। मौसम विभाग के अनुसार 22 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। किसान भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बुधवार को मौसम परिवर्तनशील रहा। दिनभर भीषण गर्मी तथा लू ने खूब परेशान किया, मगर देर रात का मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ धूल उड़ने लगी। कुछ देर में तेज हवा आंधी में परिवर्तित हो गई। आकाश में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।