Palwal/Alive News : लाॅकडाउन के दौरान इस समय रक्तदान कैंप नहीं लग रहे। ऐसे में नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने श्याम प्रेम मित्रा मण्डल पलवल की मदद से शिव श्याम मंदिर में नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान किया।
क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ ब्लड बैंक के डॉ. दयानन्द, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल, समाज सेवी अधिवक्ता दलजीत शर्मा, चन्द्र प्रकाश, घनश्याम, बालकिशन, नितिन सिंगला, विजय शर्मा, प्रवक्ता जितेन्द्र, चन्द देशवाल ने किया। शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि खून की कमी के चलते थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, महिलाओं के डिलेवरी केस, सर्जरी जैसे केस भी प्रभावित होने लगे हैं।
उन्होंने लोगो दे अपील की कि रक्तदाता लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन किये बिना अपने निकट के ब्लड बैंको में जाकर रक्तदान जरुर करें। उन्होने यह भी बताया कि पलवल डोनर्स क्लब न केवल पलवल बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में भी आपातकालीन रक्तदान सेवाएं दे रही हैं। लाॅकडाउन के दौरान भी अगर किसी को रक्त की जरुरत पड़ेगी तो उनकी संस्था के सदस्य हर समय आपातकालीन रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे। शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस अवसर पर विक्की गर्ग, शिवराम गौड़, विजय, जगदीश शर्मा, मुकेश पालीवाल, आदि ने विशेष सहयोग दिया।