February 24, 2025

सतयुग दर्शन विद्यालय के विद्यार्थी दसवीं में फिर चमके

Faridabad/Alive News : सतयुग दर्शन विद्यालय के विद्यार्थियों ने 2016-17 सत्र की दसवीं की परीक्षा में भी अपनी योग्यता व कुशलता को प्रमाणित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय की छात्रा अंजलि गौर, प्रियंका चावला, प्रभा बतरा, सोनू नागर, आयुष मित्तल और सौरव चौहान ने 10 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही चैतन्य गेरा व आयुष कुमार पाठक ने 9.8 सीजीपीए प्राप्त कर सफलता हासिल की। वहीं द्वितीय स्थान रहे कृष्णा व सिमरन सैफी ने 9.6 सीजीपीए के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्रिया वेदी, सोनाली, सोनाली मलिक, स्मृति सिक्का, शुभम व विजय ने 9.4 सीजीपीए के साथ अपने कठिन परिश्रम का फल पाया।

सतयुग दर्शन विद्यालय के चेयरमैन सज्जन कैलाश ढींगड़ा व विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के शर्मा ने विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों के परिक्षम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सतयुग दर्शन ट्रस्ट व विद्यालय के मार्गदर्शक श्री सजन जी अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें ढेर सारा प्यार दिया व बच्चों को भौतिक ज्ञान के साथ-साथ मानवीय गुणों में भी प्रथम स्थान पर बने रहने की और प्रेरित किया।