January 22, 2025

फरीदाबाद में मंगलवार को 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में मंगलवार को बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के प्रांगण में प्रातः 11 बजे 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव बतौर मुख्यअथिति शिरकत करेंगी। जिसके तहत जिले के सभी आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (आयुष) में वजीरपुर, भूपानी, अटाली, जसाना, शाहजापुर तथा कबूलपुर में आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा।

इसके साथ ही एक अन्य स्थानः- जैन संस्थान, सेक्टर-07 ई, फरीदाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा। आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उक्त विषय पर मुख्य कार्यक्रम पर सम्बोधन किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से आमजन के देखने के हेतु कैम्प साईट पर व सभी आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (आयुष) में वजीरपुर, भूपानी, अटाली, जसाना, शाहजापुर तथा कबूलपुर व आयुष विंग, सिविल अस्पताल, फरीदाबाद में किया जायेगा। कार्यक्रम का थीम “Theme of Ayurveda Day: AYURVEDA INNOVATION FOR GLOBAL HEALTH” पर है।