Bhiwani/Alive News : हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए अभी चार माह से अधिक इंतजार करना होगा। इसके साथ ही प्रदेश के लाखों छात्रों को इस बार की वार्षिक परीक्षाओं में 3 की बजाए 4 प्रकार के प्रश्न पत्रों से रूबरू होना पड़ेगा। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नए शिक्षा सत्र से सेमेस्टर सिस्टम पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।
डीएड को भी वार्षिक सिस्टम में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि हरियाणा पात्रता परीक्षा मार्च 2017 के बाद ही हो पाएगी। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र चार प्रकार के होंगे। इनमें ए, बी, सी व डी कैटेगरी शामिल है, ताकि एक लाइन में बैठे परीक्षार्थी एक दूसरे की नकल न कर सकें।
इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में 24 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेपर सेट करने वालों के मेहनताने में भी 25 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सैकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ जल्द ही मिलने जा रहा है।