November 17, 2024

एल्पिस कांन्वेंट स्कूल में 100 किशोर ने ली कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज

Faridabad/Alive News : सोहना रोड जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एल्पिस कांन्वेंट स्कूल में रविवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में लगभग 100 बच्चों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज ली। इलके अलावा टीकाकरण शिविर में कई युवाओं ने भी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली।

दरअसल, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में ही टीकाकरण शिविर लगाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बच्चों के टीकाकरण के लिए जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एल्पिस कांन्वेंट स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने लगभग 100 बच्चों का टीकाकरण किया।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान का कहना है कि महामारी के इस दौर में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसके सहारे कोरोना से जंग जीती जा सकती है। इसलिए आज जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एल्पिस कांन्वेंट स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को टीकाकरण कैम्प के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई।