Faridabad/Alive News: जसवंत पवार द्वारा चलाई गई सांसे मुहिम के अंतर्गत शहर में मानसून की दस्तक के बाद से पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज सांसे मुहिम के द्वारा गांव चंदावली के राजकीय कन्या विद्यालय और आईएमटी में कई कंपनियों के अंदर पौधारोपण कर 100 पौधे लगाए गए।
सांसे मुहिम के द्वारा यह पौधारोपण गांव चंदावली से अमर रघुवंशी की देखरेख में किया गया।पौधा रोपण करते समय राजकीय कन्या विद्यालय चंदावली के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने कहा कि पेड़ है तो मनुष्य का जीवन सुरक्षित है और जब हमें शुद्ध वायु मिलेगी तो हम कई तरह की बीमारियों से भी बच सकते हैं।
इस मौके पर सांसे महिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि सांसे मुहिम का एक ही लक्ष्य की हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसे वृक्ष बनाए। इस मौके पर प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, रुचि गर्ग, संतोष, मोहन झा, चंद्रजीत, अमर रघुवंशी, युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवार मौजूद रहे।