January 16, 2025

मॉडर्न स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad/Alive News: सेक्टर-37 स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल का दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, निदेशक भास्कर गुप्ता, प्रधानाचार्य योगेश कौशिक और शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल के निदेशक भास्कर गुप्ता ने बताया कि स्कूल के छात्र मानस जोशी ने 95.33 प्रतिशत, कृष्णा दास ने 94.67 प्रतिशत, आदित्य मेहरा ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और अन्य 13 छात्रों ने दसवीं कक्षा में कुल 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बारहवीं कक्षा कॉमर्स संकाय में दिव्यांशी ने 96.8 प्रतिशत हासिल किये, श्रेया बिंदल ने 94.6 प्रतिशत, साक्षी शर्मा ने 94.4 प्रतिशत, आर्ट्स में तान्या सोलंकी ने 94.2 प्रतिशत, कोमल ठाकुर ने 91.8 प्रतिशत, दीपाली गुप्ता एवं टिया राणा ने 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसके अलावा 10 अन्य छात्रों ने कुल 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।

इसके अलावा कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत और उससे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या अंग्रेजी में 22, हिंदी में 73, गणित में 9, विज्ञान में 38, सामाजिक अध्ययन में 21 रही है।

वहीं 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या अंग्रेजी में 17, हिंदी में 12, पॉलिटिकल साइंस में 5, बिजनेस स्टडीज में 19, अर्थशास्त्र में 27, अकाउंट्स में 16, गणित में 4, इतिहास में 7 रही है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व अभिभावकों को दिया।

स्कूल के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, निदेशक भास्कर गुप्ता, शिक्षा सलाहकार कादम्बरी झा, प्रधानाचार्य योगेश कौशिक और शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपरोक्त सभी ने अपनी खुशी व्यक्त की और छात्रों को भविष्य में दोगुनी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अंत में उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।