January 22, 2025

1 लाख 49 हजार 427 लोगों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिया जा रहा है सम्मान भत्ता : यशपाल

Faridabad/Alive News : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन और निआश्रित बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में 1 लाख 49 हजार 427 लोगों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से यह सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

इसमें सरकार ने कैबिनेट के फैसले के अनुसार गत 15 जून को 250 से लेकर ₹300 रुपये तक वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय गत 1 अप्रैल मान्य होगा। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दी जाने वाली यह सहायता राशि का क्रियान्वयन समाज कल्याण विभाग द्वारा बेहतर तरीके से किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह सहायता राशि पिछड़ा वर्ग के 23 हजार 926 लोगों को, सामान्य वर्ग के 1 लाख 14 हजार 244 लोगों को और अनुसूचित जाति वर्ग के 11 हजार 257 लोगों को इस सहायता राशि के लाभार्थी है।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा गत 15 जून को कैबिनेट में हुए फैसलों के अनुसार वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में ढाई सौ रुपये की वृद्धि की गई है अब यह राशि ₹2 हजार 500 रुपये प्रति माह मिलेगी। इसी प्रकार विधवा पेंशन 250 रूपये की वृद्धि के साथ भी 2 हजार 500 रुपये की गई है निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली राशि में जो स्कूल जाने वाले बच्चे हैं उनकी राशि में ₹200 और जो स्कूल में नहीं जाने वाले बच्चे हैं उनकी राशि में ₹300 रुपये की वृद्धि की गई है।

इस प्रकार अब अब यह बढ़ी हुई राशि के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना ढाई ₹ हजार रुपये प्रतिमाह, विधवा भत्ता ₹2500 प्रतिमाह, दिव्यांगजन भत्ता ढाई हजार रुपपे प्रतिमाह और निआश्रित बच्चों को जो स्कूल जाते हैं उन्हें छोड़ा ₹1600 प्रतिमाह और जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उन्हें ₹19 उन्नीस सौ ₹50 रुपये प्रति माह सहायता राशि के तौर पर मिलेंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुशीला देवी ने बताया कि जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के पिछड़ा वर्ग के 15 हजार 759 लाभार्थी, सामान्य वर्ग के 66 हजार 580 लाभार्थी,अनुसूचित जाति के 6 हजार 159 लाभार्थियों सहित कुल 88 हजार 498 लाभार्थी लाभ ले रहे हैं। इसी प्रकार दिव्यांग जनों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग के 1 हजार 49, सामान्य वर्ग के 4 हजार 775,अनुसुचित जाति के 500 लाभार्थियों सहित कुल 6 हजार 324 लाभार्थी विभाग से लाभ ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि विधवा पेंशन भत्ता योजना के तहत पिछड़ा वर्ग की 5 हजार 519, सामान्य वर्ग की 35 हजार 976, अनुसूचित जाति की 3 हजार 749 सहित कुल 45 हजार 244 लाभार्थी लाभ ले रही हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला में निआश्रित बच्चे जो स्कूल जाते हैं उनमें पिछड़ा वर्ग के 1 हजार 358, सामान्य वर्ग के 5 हजार 160, अनुसूचित जाति के 749 सहित कुल 7 हजार 267 लाभार्थी है। इसी प्रकार जो बच्चे स्कूलों में नहीं जा रहे हैं उनमें पिछड़ा वर्ग के 90, सामान्य वर्ग के 326 और अनुसूचित जाति के 42 बच्चों सहित कुल 458 लाभार्थी लाभ ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के 151, सामान्य वर्ग के 1 हजार 427 और अनुसूचित जाति के 58 लाभार्थियों सहित कुल 1 हजार 636 लाभार्थी जिला में लाभ ले रहे हैं।