November 16, 2024

स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक होने की जरूरत : देवगन

Baban/Alive News  : दीया संस्था के द्वारा बाबैन सब तहसील में स्वच्छता अभियान के तहत घास को साफ करवाया गया। दिया संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक देवगन ने कहा कि आज के समय में लोंगों को जल बचाने, स्वच्छता अपनाने, पेड़ पौधे लगाने के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। अगर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रति ध्यान नहीं दिया गया तो यह हमारे भविष्य के लिए बेहतर नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर तहसीलदार साहब ने कहा कि संस्था के द्वारा जनहीत में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर संजीव कुमार ने अपनी जेसीबी चलाकर सहयोग दिया। इस मौके पर जसबीर मलिक, जीवन सैनी, रामऋषि सैनी, नरेंद्र, कमल, भूपेंद्र, संजीव, रिंकु, चंद्रमोहन मौजूद रहे।