फरीदाबाद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मेवला महाराजपुर फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चे भी आगे आये। इस विषय पर जानकारी देते हुए स्कूल के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया की केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम एक कदम स्वच्छता की और स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ते हुए फरीदाबाद के कदम के साथ यह गाँव कदम से कदम मिला कर चल रहा है।
इस अवसर पर यहां सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी मिलकर स्वछता अभियान को नया कदम देने के लिए गांव में एक रैली निकाली, जिसका नेतृत्व स्कूल के सुशील कणवा ने किया और इस रैली को विद्यालय प्रधानाचार्या नीरज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूल के बच्चे स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के नारे लगते हुए गांव की गलियों में होते हुए वापिस स्कुल आए।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सरला मुंझाल, अनीता रानी, सीमा रानी, बिमला रानी, सुखदेव वशिष्ठ, गजेंदर सिंह आदि अध्यापको ने भी रैली में बढ़ चढक़र भाग लिया ।