December 28, 2024

स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के साथ भद्दे कमेंट करने वाले मनचलों पर कसा जाएगा शिकंजा

Faridabad/Alive News: महिला सुरक्षा के लिए स्कूल कॉलेज के सामने छात्राओं पर भद्दे कमेंट्स करने वाले मनचले युवकों पर कार्यवाही करने के लिए महिला पुलिस की टीमें तैनात की गई है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सख्त कार्रवाई करने के लिए महिला पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है। छात्राओं पर कमेंट करने वाले मनचलों पर कार्रवाई करने के लिए स्कूल कॉलेज के सामने सिविल पारचात में महिला पुलिस की टीम गस्त कर रही हैं। फरीदाबाद के तीनों महिला थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूल/कॉलेज में छुट्टी के समय सिविल पारचात में महिला पुलिस की टीम तैनात की जाए और छात्राओं पर भद्दे कमेंट्स/टिप्पणी करने वाले मनचलों के खिलाफ कानून कार्यवाही की जाए।