December 25, 2024

सेल्फी की चक्कर में छात्र की दर्दनाक मौत

सहारनपुर15 अप्रैल  : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे आज (शुक्रवार) सेल्फी लेने के प्रयास में एक स्कूली छात्र की रेल की चपेट मे आकर दर्दनाक मौत हो गई। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.एस यादव ने बताया कि आज सुबह कोतवाली थानाक्षेत्र के तहत लिंक रोड निवासी 16 वर्षीय कार्तिक कक्कड़ अपने तीन साथियों समीर, प्रत्यूष और रोहित के साथ सुबह साइकिल से सैर के दौरान दिल्ली रोड स्थित चुनेहटी रेलवे फाटक पर गया था।

रेलवे फाटक पर सेल्फी लेने की कोशिश…
कार्तिक रेलवे फाटक पर सेल्फी लेने की कोशिश में रेल पटरी के पास आ गया और वहां से गुजर रही हरिद्वार अजमेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन के पहिए में फंस कर कार्तिक करीब 500 मीटर तक घिसटता चला गया जिससे कार्तिक के दोनों पैर और एक हाथ कट गया। मौके पर ही कार्तिक की दर्दनाक मौत हो गई। यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक छात्र के परिजनों को सूचित किया गया। कार्तिक रेनबो स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था जो रोज अपने साथियों के साथ सुबह सुबह साइकिल से सैर के लिए चुनेहटी रेलवे फाटक तक आता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।