January 23, 2025

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल कॉमन टेस्ट का पहला फ़ेज़ AIPMT को ही माना जाएगा

नई दिल्ली 1 अप्रैल : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल के लिए कॉमन टेस्ट यानि NEET का पहला फ़ेज़ आज है। इसमें 6.5 लाख छात्र शामिल होंगे। AIPMT को ही कॉमन टेस्ट का पहला फ़ेज़ माना गया है।

कौन लोग दे सकेंगे 24 जुलाई को एग्जाम…
जिन छात्रों ने AIPMT का फ़ॉर्म नहीं भरा है, वे 24 जुलाई को कॉमन टेस्ट के दूसरे फ़ेज़ में परीक्षा दे सकेंगे। 17 अगस्त को दोनों कॉमन टेस्ट के नतीजे आएंगे। आज होने वाली परीक्षा को टालने के लिए कल भी सुप्रीम कोर्ट में एक अर्ज़ी आई जिसमें सुप्रीम कोर्ट के 28 अप्रैल के फ़ैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि जिन छात्रों ने स्टेट लेवल की परीक्षा की तैयारी की है, वह इतने कम समय में कॉमन टेस्ट के लिए कैसे तैयारी कर पाएंगे। हालांकि चीफ़ जस्टिस के नेतृत्व वाली तीन जजों की बेंच ने इसे सुनने से इनकार कर दिया। कई राज्यों ने भी इस सत्र में कॉमन टेस्ट कराए जाने का विरोध किया है।