December 25, 2024

सुपारी देकर पति की कराई हत्या, फिर पालतू कुत्ते को परोस दिया उसका मांस

 इंटरनेशनल डेस्क 6 अप्रैल :एक महिला ने पहले सुपारी देकर पति की हत्या करवाई। फिर उसका मांस पालतू कुत्ते को परोस दिया। चौंका देने वाली ये वारदात स्पेन के मेजॉर्का आइलैंड की है। 46 साल की आरोपी स्वेतलाना बुतकोवा को अरेस्ट कर लिया गया है। वह रूस की रहनेवाली बताई जा रही है। 38 लाख रुपए में पति की हत्या का सौदा…
– 66 साल के हैन्स हेन्कल्स की हत्या मामले में स्वेतलाना की कोर्ट में पेशी होना अभी बाकी है।
– ये कपल काला मिलर इलाके में एक रिजॉर्ट में रह रहा था।
– हैन्स की हत्या के लिए स्वेतलाना ने 38 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
– स्वेतलाना रूस के तीसरे बड़े शहर नोवोसिबिरिस्क की रहने वाली है।
– रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने हैन्स की हत्या के बाद उसका मांस पालतू कुत्ते को खिला दिया।
– अपने फेसबुक पेज पर आरोपी महिला ज्यादातर फोटोज में पालतू बुल टेरियर के साथ नजर आती है।

p7
नशा देकर ली गई जान
– हैन्स की बॉडी पर स्ट्रगल के कोई निशान नहीं मिले हैं।
– इन्वेस्टिगेटर्स यह मानकर चल रहे हैं कि हत्या से पहले उसे नशा दिया गया होगा।
– बताया जाता है कि हत्या वाले दिन कपल के बीच काफी झगड़ा हुआ था।
– कपल ने दो साल एकसाथ बिताने के बाद इसी साल जनवरी में शादी की थी।