February 24, 2025

साफ-सुथरे और ग्रीन पर्यावरण पर सेमीनार का आयोजन

Faridabad/Alive News

फरीदाबाद माॅडल स्कूल सेक्टर-31 में 20 अप्रैल, 2016 को पर साफ-सुथरे और ग्रीन पर्यावरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशिबाला ने सभा की अध्यक्षता की।

शिक्षिकों ने ग्रीन पर्यावरण और स्वच्छता के महत्व पर सहभागी स्तर पर वनरोपण के लाभों को समझानें में छात्रों की मदद की। छात्रों को संसाधनों को बचानें और पानी संरक्षण के लाभ बताए गए।

सभा में प्रधानाचार्या ने पेड़ों और साफ-सफाई के लाभो के बारें में छात्रों को प्रेरित किया।