April 28, 2025

जेजेपी के जिला अध्यक्षों सहित मुख्य पदाधिकारियों की जल्द होगी घोषणा

Faridabad/Alive News: जननायक जनता पार्टी ने संगठन मजबूती पर फोकस करते हुए संगठन नवनिर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई है। जल्द ही जेजेपी मुख्य पदाधिकारियों और सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा करेगी। शनिवार को झज्जर में जेजेपी की एक प्रदेश स्तरीय बैठक हुई।

इस बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने संगठन नवनिर्माण के लिए बनाए सभी जिला प्रभारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करके फीडबैक लिया। बैठक में जेजेपी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने की मांग की। साथ ही जेजेपी ने हरियाणा में बरसात, ओलावृष्टि, आगजनी से पीड़ित किसानों को जल्द उचित मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की।

बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने मेहनती साथियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपेगी और नवनियुक्त पदाधिकारी फील्ड में उतरकर संगठन मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों और शहरों में चौधरी देवीलाल की सोच से जुड़े सभी लोगों, संगठन के पुराने साथियों और नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। अजय चौटाला ने कहा कि युवाओं की नई ऊर्जा और वरिष्ठ नेताओं के अनुभव के सहयोग से जेजेपी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाएगी और मजबूती के साथ प्रदेश की जनता की आवाज उठाएगी।जेजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड, राजेंद्र लितानी, दिग्विजय सिंह चौटाला, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, राजदीप फोगाट सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं सभी जिला प्रभारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर अनेक लोगों ने कांग्रेस छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की।